

सन्मार्ग संवाददाता
इस्लामपुर : कमलागांव सुजाली ग्राम पंचायत के लिमटेक्स चाय बागान को बेचने का आरोप लगा है। सोमवार को बागान के श्रमिकों के साथ-साथ श्रमिक संघ के सदस्य भी चाय बागान बेचने के आरोपों को लेकर परेशान थे। मालूम हो कि लिमटेक्स कंपनी उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर ब्लॉक के कमलागांव सुजाली ग्राम पंचायत के विशाल क्षेत्र को कवर करती है और इस चाय कंपनी की करीब 350 एकड़ जमीन बेचने का आरोप था। आरोप है कि चाय बागान को अग्रवाल कंपनी को बेच दिया गया। वहीं दूसरी ओर श्रमिकों ने कहा कि उन्होंने अपने वेतन के साथ-साथ अपना पीएएफ भी जमा नहीं पाया है और कई महीनों का वेतन बकाया है। इसे लेकर श्रमिकों का कहना है कि लिमटेक्स कंपनी से सौदा हुआ था, कंपनी जब बागान नहीं चला पाएगी, तो हमारी जमीन हमें लौटा देगी, लेकिन अब पता चल रहा है कि कंपनी ने बैंक से लोन लिया था, लोन चुकता नहीं कर पाने के कारण बागान को बिक्री कर दिया है। इसलिए अगर बागान को दूसरी कंपनी को बेच दिया जाता है, तो बागान के करीब 300 श्रमिकों को अपनी नौकरी जाने के अलावा अपने बकाया वेतन और पीएफ की चिंता सता रही है। इस मुद्दे को लेकर सोमवार की सुबह छत्ररागाछ चौराहे पर तनाव उत्पन्न हो गया। घटना स्थल पर तत्काल इस्लामपुर थाने के रामगंज चौकी की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गरमागरम माहौल के बीच उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद की चतुर्थ सदस्य मौसमी खातून के प्रतिनिधि और तृणमूल नेता जहीदुल इस्लाम मौके पर पहुंचे और बागान के मजदूरों और मजदूर संघ के सदस्यों के साथ लंबी बातचीत की। बाद में जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि के आश्वासन के बाद आक्रोशित भीड़ शांत हुई। इस बीच सुजाली क्षेत्र के अध्यक्ष अब्दुस सत्तार ने कहा कि मामले पर नजर रखी जा रही है। मुझे पता चला है कि इसे बैंक नीलामी के जरिए चाय बागान को बेचा गया था।