सबिता राय, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महान फुटबालर लियोनेल मेस्सी दिसंबर 2025 में कोलकाता आये थे जहां सॉल्टलेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम अव्यवस्था और हंगामे की भेंट चढ़ गया। नाराज प्रशंसकों स्टेडियम में तोड़फोड़ भी की। फैंस की नाराजगी महंगी टिकट से लेकर मेस्सी को ठीक से ना देख पाने तक थी। तोड़फोड़ में स्टेडियम का काफी नुकसान पहुंचा। सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। अब इसकी रिपोर्ट तैयार हो गयी है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेडियम को फिर से पहले की तरह तैयार किया जायेगा और इसके संबंध में कैसे क्या पूरी विस्तार से प्लानिंग है इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है और इसे नवान्न में भेज दी गयी है। वहां से अनुमोदन आते ही स्टेडियम के रिपेरिंग का काम शुरू होगा।
क्या - क्या हुआ है नुकसान, कितना आयेगा खर्च
साल्टलेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ में नुकसान का आंकड़ा करीब एक करोड़ से थोड़ा अधिक आंका गया है। यहां कई कुर्सियां टूटी हुई थी। रैलिंग का नुकसान हुआ। कई गेट को भी भारी नुकसान हुआ। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एक करोड़ से थोड़ा अधिक मरम्मत में खर्च हो सकता है और स्टेडियम को पहले की तरफ पूरा करने में करीब डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है। अधिकारियों के अनुसार, टूटी हुई कुर्सियों को बदला जाएगा, क्षतिग्रस्त रैलिंग और गेटों की मरम्मत की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
ताकि इस तरह की अव्यवस्था दोबारा न हो...
प्रशासन का उद्देश्य है कि भविष्य में किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन से पहले स्टेडियम को पूरी तरह सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए, ताकि इस तरह की अव्यवस्था दोबारा न हो। कोलकाता में लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था के बाद राज्य सरकार और खेल विभाग ने बड़े आयोजनों के लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन नीति की समीक्षा शुरू कर दी है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, भविष्य में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी या बड़े कार्यक्रम के आयोजन से पहले स्टेडियम की क्षमता, टिकट बिक्री प्रणाली और प्रवेश-निकास व्यवस्था को लेकर सख्त दिशानिर्देश लागू किए जाएंगे।