‘काम चाहिए तो मेरे साथ सोना होगा’, जब कशिका कपूर के सामने डायरेक्टर ने सुबह 3 बजे फोन कर रखी गंदी डिमांड

कशिका कपूर ने किया खुलासा
‘काम चाहिए तो मेरे साथ सोना होगा’, जब कशिका कपूर के सामने डायरेक्टर ने सुबह 3 बजे फोन कर रखी गंदी डिमांड
Published on

मुंबई : एक्ट्रेस कशिका कपूर ने अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को शेयर किया है। साल 2024 में फिल्म 'आयुष्मति गीता मैट्रिक पास' से एक्टिंग डेब्यू करने वाली कशिका कपूर को पिछले एक साल से काम नहीं मिला है। हालांकि, वह लगातार ऑडिशन दे रही हैं। कशिका कपूर का कहना है कि बात कास्टिंग काउच पर आकर अटक जाती है। एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है। कशिका कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने मुंबई आकर कम से कम 150 ऑडिशन दिए और सभी में फेल हो गईं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

कास्टिंग डायरेक्टर्स के बारे में खुलकर की बात

कशिका ने आगे बताया, 'एक समय ऐसा आया कि जब मुझे डायरेक्टर ने सुबह 3 बजे कॉल की और कहा कि मैं तुम्हें काम दूंगा, पर तुम्हें मेरे साथ सोना होगा।' मैंने हमेशा इस बात को मना किया है। मैं आगे के 10 साल के बारे में सोचकर चलती हूं। जब मैं खुद को शीशे में देखती हूं तो मुझे खुद पर शर्म नहीं आनी चाहिए। काम के बदले में सोना होगा। लेकिन ऐसे में टैलेंट का क्या जो हमारे अंदर है। उसको तो आप मार रहे हो ना।

मुझे समझ नहीं आता है कि अगर काम मिलने की वजह किसी के साथ सोना है तो लोग ऐसा कर कैसे रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर मुझे कुछ बनना है कि तो मेरी मेहनत के बल मैं यहां तक पहुंची हूं। आगे भी जा सकती हूं। मुझे कितनी बार कॉल करके कास्टिंग डायरेक्टर्स ने ऑफर्स दिए लेकिन मैंने मना कर दिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in