क्लास मिस की, कोर्स बीच में छोड़ा तो रद्द कर देंगे वीजा : अमेरिका

जाने क्या है पूरा मामला
क्लास मिस की, कोर्स बीच में छोड़ा तो रद्द कर देंगे वीजा : अमेरिका
Published on

वाशिंगटन : अमेरिका ने अपने यहां पढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कड़ी चेतावनी जारी की है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये, उसने वीजा नियमों का सख्ती से पालन करने के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को याद दिलाया कि इसका पालन न करने पर वीजा रद्द हो सकता है और भविष्य में अमेरिकी वीजा प्राप्त कर पाना उनके लिए मुश्किल हो सकता है।ट्रंप सरकार के इस संदेश को नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया।

इसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि छात्र का स्टेटस बनाए रखना केवल पढ़ाई के लिए ही नहीं बल्कि अमेरिका में शैक्षणिक और व्यावसायिक अवसरों को पाने के लिए भी जरूरी है। दूतावास ने खासतौर पर उन चीजों के बारे में बात की जिनकी वजह से स्टूडेंट्स का विजा कैंसिल हो सकता है जैसे कि डॉप आउट, क्लास बंक करना या फिर स्कूल को बताए बिना ही अपने प्रोग्राम को छोड़ देना। पोस्ट में चेतावनी दी गई है कि अगर आप ड्रॉप आउट करते हैं, क्लास में जाना बंद कर देते हैं या फिर बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं और स्कूल को इसकी जानकारी नहीं देते हैं तो इससे छात्रों का वीजा निरस्त किया जा सकता है।

इन उल्लंघनों के परिणाम तत्काल निरस्तीकरण से कहीं आगे तक फैले हुए हैं; छात्रों को भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करते समय महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जो संभावित रूप से उनके करियर प्लैन को प्रभावित कर सकता है।

यह चेतावनी F-1 वीज़ा के तहत लगाई गई सख्त शर्तों के मद्देनजर हैं, जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विज़िटर प्रोग्राम (SEVP) के तहत पूरा कोर्स लोड और नियमित उपस्थिति बनाए रखना आवश्यक है. इन शर्तों का उल्लंघन करने पर उन्हें प्रोग्राम से हटाया जा सकता है और देश में छात्र की कानूनी स्थिति को ख़तरे में डाला जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in