' Waqf की जमीनों का सही इस्तेमाल होता तो मुस्लिम युवा पंक्चर नहीं बनाते',- मोदी का तीखा बयान आया सामने

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर करारा वार किया
' Waqf की जमीनों का सही इस्तेमाल होता तो मुस्लिम युवा पंक्चर नहीं बनाते',- मोदी का तीखा बयान आया सामने
Published on

हिसार: अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का लगातार अपमान किया और उन्हें सत्ता प्रणाली से अलग रखने की कोशिश की गई। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि अंबेडकर के जीवनकाल में कांग्रेस ने न केवल उन्हें नजरअंदाज किया बल्कि दो बार चुनाव में हराने की भी कोशिश की। इसके साथ ही वक्फ संपत्तियों के मुद्दे पर भी उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि अगर इन संपत्तियों का सही इस्तेमाल किया गया होता, तो मुस्लिम युवाओं को पंक्चर बनाने जैसे काम करने की नौबत नहीं आती।

'कांग्रेस ने बाबा साहेब के संविधान की ऐसी की तैसी कर दी'

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने 2013 में वोट बैंक को खुश करने के लिए वक्फ कानून में संशोधन किया था। मुसलमानों को खुश करने के लिए कांग्रेस ने बाबा साहब के संविधान की ऐसी की तैसी कर दी थी। कांग्रेस की नीयत मुसलमानों का भला करना नहीं है। कांग्रेस किसी की भी सगी नहीं है।''

'मुसलमान को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती कांग्रेस'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के हिसार में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस वास्तव में मुसलमानों की हितैषी है, तो वह किसी मुस्लिम नेता को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती और मुसलमानों को 50% टिकट क्यों नहीं देती। पीएम मोदी का आरोप था कि कांग्रेस का उद्देश्य मुसलमानों की भलाई नहीं, बल्कि सिर्फ उनके वोट हासिल करना है।

उन्होंने आगे कहा कि नया वक्फ संशोधन कानून सिर्फ मुस्लिम समुदाय ही नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के अधिकारों की भी रक्षा करेगा। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को हमेशा अपमानित किया और उन्हें राजनीतिक व्यवस्था से अलग रखने की साजिश की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब समानता के पक्षधर थे, लेकिन कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति को पूरे देश में फैला दिया। मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमारे संविधान को सत्ता पाने का साधन बना लिया और जब-जब उसे सत्ता का खतरा महसूस हुआ, उसने संविधान की मूल भावना को कुचल दिया, जैसे कि आपातकाल के दौरान।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in