Pakistan अगर POK नहीं देता, तो भारत को युद्ध की घोषणा करनी चाहिए : अठावले

जब तक पीओके पाकिस्तान के पास रहेगा, आतंकवादी गतिविधियां जारी रहेंगी
Pakistan अगर POK नहीं देता, तो भारत को युद्ध की घोषणा करनी चाहिए : अठावले
Published on

मुंबई : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को सौंपने से इनकार करता है तो भारत को उसके खिलाफ युद्ध की घोषणा कर देनी चाहिए, क्योंकि जब तक यह क्षेत्र पाकिस्तान के पास रहेगा, आतंकवादी गतिविधियां जारी रहेंगी।

पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में हुए इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। मंत्री ने कहा कि आतंकी बार-बार उसी रास्ते से भारत में प्रवेश करते हैं। यही कारण है कि भारत को पीओके क्षेत्र पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान को यह क्षेत्र खाली करना होगा, अन्यथा भारत युद्ध छेड़ने में संकोच नहीं करेगा और केंद्र इस मामले को लेकर गंभीर है।

विपक्ष से सरकार का समर्थन करने का आग्रह : अठावले ने विपक्ष से इस मुद्दे पर सरकार का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को हमारे साथ खड़ा होना चाहिए। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने हमें यही सिखाया है कि जब जरूरत हो तो देश के साथ खड़े रहो। मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, पर्यटक बड़ी संख्या में कश्मीर आने लगे हैं। जम्मू-कश्मीर चुनावों में मतदान लगभग 60 प्रतिशत था। आतंकवादी और पाकिस्तान इन घटनाक्रमों से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत मजबूत हो रहा है और जम्मू-कश्मीर के लोग देश के साथ हैं, जिनमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in