कोलकाता : रोज वॉटर एक ऐसा प्रोडक्ट है जोकि पुराने समय से ही सौंदर्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब जल सस्ता होने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए गुलाब जल आइस क्यूब्स बनाने की विधि लेकर आए हैं। गुलाब जल गर्मियों में आपकी स्किन को हाइड्रेट बनाए रखती है। इससे आपकी स्किन डीप नरिश रहती है। इसके साथ ही गुलाब जल के उपयोग से आपकी त्वचा से डेड स्किन और जमा गंदगी को भी हटाने में मदद मिलती है। गुलाब जल आइस क्यूब्स आपकी स्किन को इंस्टेंट रिफ्रेशिंग महसूस कराती है, तो जानते हैं (How To Make Rose Water Face Pack) गुलाब जल आइस क्यूब्स कैसे बनाएं…
गुलाब जल आइस क्यूब्स बनाने की आवश्यक सामग्री-
गुलाब जल
गुलाब के कुछ पत्तों
आइस ट्रे
गुलाब जल आइस क्यूब्स कैसे बनाएं?
गुलाब जल आइस क्यूब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें। फिर आप इसमें गुलाब जल डालें और गुलाब का फूल लें। इसके बाद आप गुलाब के कुछ पत्तों को तोड़ लें। फिर आप इन पत्तियों को गुलाब जल में डालकर मिलाएं। इसके बाद आप इस मिक्चर को आइस ट्रे में भर लें। फिर आप इसको जमने के लिए फ्रिज में रख दें। अब आपकी गुलाब जल आइस क्यूब्स बनकर तैयार हो चुकी हैं। फिर आप तैयार क्यूब्स को साफ चेहरे पर लगा कर मसाज करें।