

नई दिल्लीः भारत में टी 20 विश्व कप नहीं खेलने की अपनी जिद पर अड़े बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो आप भारत में खेले या फिर टूर्नामेंट से बाहर हो जाए। आईसीसी ने बांग्लादेश की इस मांग को खारिज कर दिया कि उसके ग्रुप को चेंज किया जाए जिससे श्रीलंका में वह अपने ग्रुप मैच खेल पाए।
बांग्लादेश चाहता है कि उसे उस ग्रुप में रखा जाएगा जिसमें श्रीलंका और आयरलैंड हैं। आयरलैंड की जगह उसे शामिल किया जाए और आयरलैंड का भी ग्रुप बदल दिया जाए जिससे वह भारत में मैच खेले। मजे की बात है कि बीसीबी ने यह बात दो दिन पहले जब आईसीसी की एक टीम बांग्लादेश गई थी तो उसके सामने नहीं की गई। बल्कि उसके बाद सार्वजनिक रूप से कही गई। आईसीसी ने इसे अच्छे से नहीं लिया है।
इधर एक दिन पहले ही आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश की मांग को अनुचित बताते हुए कहा कि वह उसके सारे मैच श्रीलंका में ही हो जैसा कि पहले से प्रस्तावित है। अगर कोई बदलाव होता है तो उससे उसके खिलाड़ियों को परेशानी होगी।
21 जनवरी तक दिया समय
सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेश बोर्ड को भारत में टी20 विश्व कप खेलने के संबंध में फैसले लेने का समय 21 जनवरी तक दिया गया है। अगर बीसीबी भारत में खेलने को तैयार नहीं होता है तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को मौका दिया जाएगा। आसीसी ने कहा है कि अब समय बहुत कम है और काफी कुछ तैयारियां हो चुकी हैं। टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से मिलकर आयोजित कर रहे हैं। सात फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक विश्वकप चलेगा।
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बढ़ा विवाद
पिछले कई दिनों से बांग्लादेश भारत में उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर भारत में नहीं जाने की बात कर रहा है। दरअसल आईपीएल टीम केकेआर ने जब से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किया है तब से बांग्लादेश में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार ने सबसे पहले कहा था कि मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से निकाला बांग्लादेश का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाए। उन्होंने अपने बोर्ड से कहा कि वह भारत अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजे। इसके बाद से बीसीबी ने राग अलापना हुआ है कि बांग्लादेश टीम भारत नहीं जाएगी और उसके सारे मैच श्रीलंका में कराये जाएं, जैसा कि पाकिस्तान के साथ किया गया।