

अहमदाबाद : गुजरात के 56 वर्षीय पावरलिफ्टर ललित पटेल ने थाईलैंड के पटाया में आयोजित आईबीबीएफ विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते। मास्टर टू श्रेणी (83-93 किग्रा) में चुनौती पेश करने वाले पटेल ने 10 से 12 मई के बीच आयोजित प्रतियोगिता में ‘बेंच प्रेस’, ‘डेडलिफ्ट’ और ‘स्क्वाट’ स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया। पटेल पिछले 8 महीनों से वैश्विक प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने 5 साल पहले ही पावरलिफ्टिंग शुरू की थी। शाकाहारी आहार लेने वाले पटेल ने कहा कि उम्र और आहार सफलता के लिए कोई बाधा नहीं हैं। पटेल ने राज्य स्तर पर 18 और राष्ट्रीय स्तर पर 12 पदक जीते है। वह अब युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देने के साथ ‘बॉडीबिल्डिंग’ प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते हैं।