रोहित शर्मा से मिली हर सीख को जिंदगी भर याद रखेंगे : गिल

गिल ने किया पोस्ट
रोहित शर्मा से मिली हर सीख को जिंदगी भर याद रखेंगे : गिल
Published on

मुंबई : भारत के सलामी बल्लेबाज और वनडे उपकप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को कहा कि वह रोहित शर्मा से मिली हर सीख को जिंदगी भर याद रखेंगे। रोहित ने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से एक महीने पहले बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2025-2027 के लिये भारत की यह पहली सीरीज होगी।

भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के प्रबल दावेदार गिल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रोहित अपनी टीम और विरोधी खिलाड़ियों के लिये भी प्रेरणास्रोत रहे हैं। गिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट में आपने जो कुछ भी किया है, भारत उसके लिये शुक्रगुजार है।’ उन्होंने कहा, ‘आप मेरे और उन सभी के लिये प्रेरणास्रोत हैं जिन्होंने आपके साथ या आपके खिलाफ खेला है। मैने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हमेशा उसे याद रखूंगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘रिटायरमेंट की शुभकामनायें। आप सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हो। धन्यवाद कप्तान।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in