धमकियों से नहीं डरूंगा: आनंद बोस

बृहस्पतिवार रात ‘जान से मारने की धमकी’ भरा ईमेल मिलने का उल्लेख करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि यह “बंगाल की जनता के लिए मेरी लड़ाई को रोकने का प्रयास” है।
राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस (फाइल फोटो)
राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस (फाइल फोटो)
Published on

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को कहा कि वह राज्य की जनता के लिए काम करते रहेंगे और कोई भी ताकत उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक सकती। बृहस्पतिवार रात ‘जान से मारने की धमकी’ भरा ईमेल मिलने का उल्लेख करते हुए बोस ने कहा कि यह “बंगाल की जनता के लिए मेरी लड़ाई को रोकने का प्रयास” है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

बोस ने कहा कि वह बिना सुरक्षा गार्डों के भी कोलकाता की सड़कों पर उतरेंगे और बंगाल की जनता उनकी रक्षा करेगी। उन्होंने कहा, “इस तरह की धमकियां मुझे बंगाल की जनता के लिए काम करने से नहीं रोक सकतीं। बंगाल मेरा घर है, मैं बंगाल का बेटा हूं। इस धरती के लिए जान देने से मुझे डर नहीं लगता।”

उन्होंने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब मुझे जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले साल मुर्शिदाबाद दौरे के दौरान किसी ने मुझे एक देसी बम थमा दिया था। मेरे सहायक ने तुरंत उसे लेकर पानी से भरे टब में डाल दिया। वह बिल्कुल बाल बाल बचने वाली स्थिति थी।”

ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार

इसी महीने अपना 75वां जन्मदिन मनाने वाले राज्यपाल ने कहा कि यह धमकी संभवतः राज्य की जनता की पीड़ा से जुड़े मुद्दों पर उनके मुखर रुख से जुड़ी हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि बोस को बृहस्पतिवार रात जान से मारने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि बोस को ‘जेड-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है, अब लगभग 60-70 केंद्रीय बल उनकी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोलकाता के पास सॉल्टलेक इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस (फाइल फोटो)
भाजपा की डबल इंजन सरकारें केवल अरबपतियों के लिएः राहुल

“विस्फोट से मार डालने” की धमकी

पश्चिम बंगाल पुलिस ने राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार देर रात कोलकाता के निकट ‘सॉल्ट लेक’ इलाके से पकड़ा गया। उन्होंने कहा, “इस व्यक्ति से मामले से जुड़ी और जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है।”

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने लोक भवन के व्हॉट्सएप नंबर पर भी धमकी भेजी थी। उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि ईमेल भेजने वाले ने राज्यपाल को “विस्फोट से मार डालने” की धमकी दी थी और उसने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी लिखा था। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल और लोक भवन के आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक बैठक की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in