'मैं तुम्हें काट कर मार दूंगी', - 15 दिन पहले पति को दी धमकी पत्नी ने कर दिखाई सच

अनिता को नहीं है कोई पछतावा
'मैं तुम्हें काट कर मार दूंगी', -  15 दिन पहले पति को दी धमकी पत्नी ने कर दिखाई सच
Published on

हमीरपुर - पति की हत्या करने के बाद भी पत्नी को कोई पछतावा नहीं है। वह खुलकर कह रही है कि उसने अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया। घटना कस्बा मुस्करा का है, जहां सोमवार दोपहर करीब 2 बजे, बैजनाथ अग्रवाल विद्यालय के पीछे मोती नगर मुहाल में अरविंद रैकवार की उसकी पत्नी अनीता ने सब्जी काटने वाले बड़े चाकू से पांच बार वार कर हत्या कर दी। इसके बाद अनीता ने अपने बड़े बेटे को, जो उस समय बाजार में था, फोन करके उसकी तबीयत खराब होने की बात कही और उसे घर बुला लिया।

अनिता ने कबूल किया गुनाह

जब पुत्र दिनेश घर पहुंचा, तो उसने देखा कि उसके पिता खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे, जबकि उसकी मां अनीता पास ही बैठी थी। शुरुआत में अनीता ने पुलिस के सामने दावा किया कि कुछ अज्ञात लोग आए और दोनों पर हमला करके फरार हो गए। इसी आधार पर मृतक के दूसरे बेटे राजेश की तहरीर पर पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। हालांकि, शाम तक की गई जांच में पुलिस को सच्चाई का पता चल गया, और मृतक की पत्नी अनीता ने खुद ही अपने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अनिता को पति की हत्या करने के बाद नहीं हो रहा कोई पछतावा

घटना के अगले दिन, मंगलवार को थाने में बैठी पत्नी के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी। वह बिल्कुल निश्चिंत होकर कुर्सी पर बैठी रही। अनीता ने बेखौफ होकर कहा कि उसे अपने पति की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है। उसने बताया कि उसका पति शराब का आदी था और जुआ खेलकर पूरे घर को बर्बाद कर चुका था। इसी कारण दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे।

आय दिन पति पत्नी में होती थी लड़ाई

करीब 15 दिन पहले, कस्बे के बस स्टैंड के पास दोनों के बीच काफी तीखा झगड़ा हुआ था। उस दौरान, बातों-बातों में अनीता ने अपने पति अरविंद से कहा था कि अगर तुम नहीं सुधरे तो मैं तुम्हें काट कर मार डालूंगी और उसने अपनी यह धमकी सच कर दिखाई। अनीता रैकवार ने बताया कि शादी के एक साल बाद से ही उसका पति लगातार उससे झगड़ता रहता था।

घटना वाले दिन भी वह शराब के नशे में घर आया और मारपीट करने लगा। उसी दौरान, जब उसने पास में रखा चाकू उठाकर मुझ पर वार करने की कोशिश की, तो मेरे हाथ में हल्की चोट आ गई। इसके बाद, गुस्से में आकर अनीता ने वही चाकू उठाकर उल्टा अपने पति पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अनीता ने सभी के सामने खुलकर स्वीकार किया कि अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उसे अपने ही पति की हत्या करनी पड़ी। इस मामले में, थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि अनीता को जेल भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in