

नई दिल्ली - ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। हालांकि, वह टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। मैक्सवेल ने 2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 149 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 33.81 की औसत और 126.70 के स्ट्राइक रेट के साथ 3,990 रन बनाए। बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने अपनी शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 77 विकेट भी झटके और फील्डिंग में 91 कैच लपके।
क्या कहा मैक्सवेल ने ?
मैक्सवेल ने फ़ाइनल वर्ड पॉडकास्ट पर अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा, “मैंने (चयनकर्ताओं के अध्यक्ष) जॉर्ज बेली के साथ बातचीत की और उनसे पूछा कि आगे के बारे में उनके क्या विचार हैं। हमने 2027 विश्व कप के बारे में बात की और मैंने उनसे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें सफल हो पाऊंगा, अब समय आ गया है कि मेरी जगह पर दूसरे खिलाड़ियों के लिए योजना बनाई जाए ताकि वे इस टीम आककर टीम को आगे ले जाएं, उम्मीद है कि उन्हें उस भूमिका को बनाए रखने के लिए पर्याप्त अवसर मिलेंगे।"
मैक्सवेल ने फ़ाइनल वर्ड पॉडकास्ट में कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि अगर मुझे लगता है कि मैं अपनी टीम के लिए बराबर योगदान दे रहा हूं तो मैं कभी भी वनडे से अलग नहीं होता। लेकिन मैं स्वार्थी कारणों से खेलना नहीं चाहता था" बता दें कि मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 126 है जो वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे अधिक है, वे केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज आंद्रे रसेल से पीछे हैं।
मैक्सवेल ने वनडे से रिटायरमेंट वाले फैसले को लेकर कहा कि, "मुझे लगा कि मैं टीम को थोड़ा निराश कर रहा हूं क्योंकि शरीर परिस्थितियों के अनुसार प्रतिक्रिया नहीं कर ही थी। मैंने (चयनकर्ताओं के अध्यक्ष) जॉर्ज बेली के साथ बातचीत की और इस फैसले पर पहुंचा हूं।"
वनडे में लगा चुके हैं दोहरा शतक
2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा था, जो पूरी क्रिकेट दुनिया के लिए चौंकाने वाला क्षण था। इस मुकाबले में उन्होंने 201 रन की शानदार पारी खेली थी। गौर करने वाली बात यह है कि मैक्सवेल के नाम वनडे क्रिकेट में कुल चार शतक दर्ज हैं।
पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं मैक्सवेल
इस आईपीएल सीजन में ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 48 रन ही बना पाए। अगर उनके कुल आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो मैक्सवेल ने अब तक 141 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2819 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 41 विकेट चटकाए हैं।