'मुझसे रिटायर होने को कहा गया', करुण नायर ने किया बड़ा खुलासा

नहीं मानी इस दिग्गज क्रिकेटर की बात
'मुझसे रिटायर होने को कहा गया', करुण नायर ने किया बड़ा खुलासा
Published on

नई दिल्ली - भारतीय टेस्ट टीम में सात साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने उनसे संन्यास लेने की बात कही थी। नायर 2018 से टीम इंडिया से बाहर थे। काफी प्रयासों के बाद भी उनकी वापसी नहीं हो रही थी। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में रंग जमाने के बाद उनको इंग्लैंड दौरे पर जगह मिली है और उनका प्लेइंग-11 में खेलना तय माना जा रहा है। नायर ने बताया कि जब वह टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे थे तब उनसे एक भारतीय क्रिकेटर ने कहा था कि वह संन्यास ले लें और टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान दें। नायर ने उनकी बात नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे जिसका परिणाम उनको मिला।

पैसों का दिया लालच

नायर ने बताया कि उनसे कहा गया था कि टी20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलने से उनको काफी सारा पैसा मिलेगा जिससे वह आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे। नायर ने एक इंटरव्यू में बताया, "मुझे अभी भी याद है कि एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने मुझे फोन किया और कहा कि आपको रिटायर हो जाना चाहिए क्योंकि इन लीगों में जो पैसा मिलता है उससे मैं सुरक्षित हो जाऊंगा।" नायर ने कहा, "ऐसा करना आसान होता, लेकिन मैं जानता हूं कि पैसों के अलावा, मैं अगर ऐसा करता हूं तो मैं आसानी से हार मान लूंगा। मैं भारत के लिए दोबारा खेलने के अपने सपने को लेकर हार नहीं मान सकता था। ये दो साल पुरानी बात है और देखिए अब हम कहां हैं।"

शानदार रहा प्रदर्शन

नायर ने रणजी ट्रॉफी से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक में शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड दौरे पर जब वह इंडिया-ए के लिए खेल रहे थे तब इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने दोहरा शतक जमाया था। इस पारी के दौरान नायर ने बता दिया था कि वह किस फॉर्म में हैं। इंग्लैंड सीरीज में उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि इस सीरीज में ना ही रोहित शर्मा हैं और ना ही विराट कोहली।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in