‘जेम्स बॉन्ड' फिल्म श्रृंखला से अलग होने का अफसोस है : डैनी बॉयल

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ और ‘ट्रेनस्पॉटिंग’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं बॉयल
‘जेम्स बॉन्ड' फिल्म श्रृंखला से अलग होने का अफसोस है : डैनी बॉयल
Phillip Faraone
Published on

लास एंजिलिस : ऑस्कर विजेता फिल्म निर्देशक डैनी बॉयल का कहना है कि उन्हें ‘जेम्स बॉन्ड’ श्रृंखला की फिल्म से अलग होने का अफसोस है। बॉयल को ‘नो टाइम टू डाई’ फिल्म का निर्देशन करना था, लेकिन रचनात्मक मतभेदों के चलते उन्होंने यह परियोजना बीच में छोड़ दी थी। बाद में इस फिल्म का निर्देशन कैरी जोजी फुकुनागा ने किया। यह ‘जेम्स बॉन्ड’ फिल्म श्रृंखला की 25वीं कड़ी थी।

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ और ‘ट्रेनस्पॉटिंग’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर बॉयल से जब पूछा गया कि क्या वह कभी ‘जेम्स बॉन्ड’ फिल्म श्रृंखला की कोई फिल्म बनाएंगे, तो उन्होंने कहा, ‘वह जहाज अब निकल चुका है।’ निर्देशक बॉयल ने बातचीत में कहा कि वर्ष 2018 में फिल्म छोड़ने का सबसे बड़ा पछतावा उन्हें इस बात का है कि उन्हें फिल्म की पटकथा बहुत पसंद आई थी। उन्होंने कहा, ‘पटकथा वाकई बेहतरीन थी। जॉन हॉज शानदार लेखक हैं।’ ‘नो टाइम टू डाई’ में डेनियल क्रेग ने 007 एजेंट की मुख्य भूमिका निभाई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in