

नई दिल्लीः किसी के बच्चे कितने हैं, उसे कितने बच्चे पैदा करना है, यह उसका निजी मामला है। लेकिन बच्चों के संख्या को लेकर देश में आये दिन कोई न कोई ऐसी बात किसी के जरिये कही जाती है, और वह खास कर हिंदू-मुस्लिम की आबादी के परिप्रेक्ष्य में हो, तो विवाद पैदा होना निश्चित है। अब ऐसी बात मुसलमानों के प्रखर नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कही है।
दरअसल उन्होंने बीजेपी की पूर्व सांसद नवनीत राणा की उस बात के संदर्भ में कही है जिसमें राणा ने हिंदुओं से तीन-चार बच्चे पैदा करने की अपील की थी।
असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार की रात एक महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली को संबोधित करते हुए नवनीत राणा के बयान की तीखी आलोचना की और कहा कि ये मुद्दा बेवजह उठाया जाता रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरे छह बच्चे हैं और मेरी दाढ़ी सफेद हो रही है। किसी ने कहा कि चार बच्चे होने चाहिए। चार ही क्यों? आठ बच्चे पैदा करो, कौन रोक रहा है?'
20 बच्चे पैदा करने की चुनौती
ओवैसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के पिछले दिनों दिये बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि ये लगातार ऐसी बातें कर रहे हैं जिन्हें कहने की जरूरत नहीं है। ओवैसी ने कहा, 'वे सब ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए कह रहे हैं। अब आप ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं? मैं आपको 20 बच्चे पैदा करने का चैलेंज देता हूं। यह किस तरह का मजाक है।'
नवनीत राणा ने क्या कहा था
पिछले दिनों महाराष्ट्र से बीजेपी की पूर्व सांसद नवनीत राणा ने हिंदुओं से तीन-चार बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए इस ओर ध्यान दिलाया था कि मुसलमानों के ज्यादा बच्चा पैदा करने से डेमोग्राफी बदल रही है। वे बच्चों की संख्या बढ़ा कर भारत को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। भाजपा नेता ने कहा, 'मैं सभी हिंदुओं से अपील करती हूं। सुनिए, ये लोग खुलेआम कहते हैं कि उनकी चार पत्नियां और 19 बच्चे हैं। मेरा सुझाव है कि हमें भी कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह मौलाना है या कोई और, लेकिन उसने कहा कि उसके 19 बच्चे और चार पत्नियां हैं, लेकिन वह 30 बच्चों का कोरम पूरा नहीं कर पाया। वे बड़ी संख्या में बच्चे पैदा करके हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाने की योजना बना रहे हैं, तो हम सिर्फ एक बच्चे से क्यों संतुष्ट रहें? हमें भी तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए।'