'नहीं चाहता परिवार को पता चले कि मैं...', जाने गाजियाबाद सुसाइड केस के पिछे की वजह

घटना नंदग्राम के कृष्णकुंज इलाके का है
'नहीं चाहता परिवार को पता चले कि मैं...', जाने गाजियाबाद सुसाइड केस के पिछे की वजह
Published on

गाजियाबाद - उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम कुलदीप त्यागी था, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। उसकी पत्नी का नाम निशु त्यागी बताया गया है। यह घटना नंदग्राम क्षेत्र के कृष्णकुंज में बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे घटी। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट और लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद हुई है। सुसाइड नोट में कुलदीप ने इस कदम की वजह भी लिखी है, जिसे अब पुलिस जांच का हिस्सा बना रही है।

क्या थी सुसाइड करने की वजह ?

सुसाइड नोट में पत्नी की हत्या और अपने आत्महत्या की वजह बताते हुए प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप त्यागी ने लिखा है कि वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और उनके परिवार के किसी सदस्य को इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने नोट में यह भी लिखा है, वह नहीं चाहते थे कि उनके इलाज के चलते परिवार के रुपये खर्च हों, इसलिए पत्नी अंशु त्यागी को गोली मारकर अपनी जान दे रहे हैं।

मृतक के पिता यूपी पुलिस में दारोगा पद से हैं रिटायर

पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप त्यागी के पिता, चंद्र स्वरूप त्यागी, यूपी पुलिस में दारोगा के पद से सेवानिवृत्त हैं। कुलदीप के दो बेटे हैं, रोहित और वैभव, जो दोनों नौकरी करते हैं। कुलदीप का परिवार मेरठ जिले के बिजौली गांव का मूल निवासी है। कुलदीप के इस कदम के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल बन गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in