

कोलकाता: विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मुर्शिदाबाद के टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को पार्टी तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जाएगी और उसी दिन बहरमपुर टेक्सटाइल मोड़ पर 50,000 लोगों के साथ जनसभा आयोजित की जाएगी।
हुमायूँ कबीर ने साफ किया कि अब उनका फैसला अंतिम है और पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है। शनिवार को उन्होंने बताया कि पार्टी में मुर्शिदाबाद के अलावा मालदह, उत्तर दिनाजपुर, हावड़ा और उत्तर 24 परगना के नेता शामिल होंगे। इससे पहले हुमायूँ कबीर ने तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पर भी टिप्पणी की थी और भाजपा को विधानसभा चुनाव में 50 सीटों तक सीमित करने की चुनौती को लेकर कटाक्ष किया था।
हुमायूँ कबीर पहले भी कई बार पार्टी के खिलाफ विरोध जताते रहे हैं और उन्हें इसके लिए चेतावनी और शोकज नोटिस भी मिले हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह अपने नए प्लेटफ़ॉर्म से चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस, सीपीएम और आईएसएफ को भी साथ लाने का इरादा रखते हैं।
हुमायूँ ने चेतावनी दी कि उनके खिलाफ कोई कदम उठाने पर नुकसान उन्हीं का होगा। उनका कहना है कि मुर्शिदाबाद-मालदह में तृणमूल की स्थिति बदल सकती है और जनता तय करेगी कि उन्हें किसे समर्थन देना है।