

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : राष्ट्रपति के नेतृत्व में ह्यूमेनटच के एक प्रतिनिधि दल को 10 अप्रैल को अंडमान एवं निकोबार प्रशासन की कला एवं संस्कृति विभाग की सचिव ज्योति कुमारी, आईएएस से मुलाकात करने का गौरव प्राप्त हुआ। टीम ने अंडमान निकोबार पुस्तक मेला 2025 के सफल आयोजन के लिए उनकी और प्रशासन की सराहना की, जिसमें भारत के मुख्य भूमि के प्रसिद्ध प्रकाशकों ने भाग लिया और द्वीपवासियों, विशेषकर युवाओं में साहित्यिक उत्साह की एक नई लहर पैदा की। ह्यूमेनटच ने द्वीप के पाठकों के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित करने, युवा पीढ़ी के बीच पढ़ने और सार्थक जुड़ाव की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मेले के भविष्य के संस्करणों में प्रसिद्ध भारतीय लेखकों की मेजबानी करने का भी सुझाव दिया।