
हुगली : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद धनियाखाली ब्लाॅक इकाई और भारत जकात माझी परगना महल के संयुक्त तत्वावधान में गुड़ाप के नेदामपुर मोड़ में धूमधाम से हूल दिवस मनाया गया। इस मौके पर पूर्व वाइस प्रेसिडेंट शंभू बेसरा,पूर्व प्रेसिडेंट शंकर हांसदा ने कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय ध्वज और आदिवासी झंडे फहराए। फिर अतिथियों ने संताल विद्रोह के महान नायक सिद्धू और कानू के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एक रैली निकाली गई। इस मौके पर महादेव मूर्मू, सोमाई सोरेन, विधान सोरेन सहित कई गण्यमान्य मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि संताल विद्रोह के शहीद सिद्धू और कानू की याद में हूल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर आदिवासी समाज में उत्साह देखा गया।