भारी मात्रा में भूटानी शराब के साथ एक गिरफ्तार

शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ की गई छापेमारी
भारी मात्रा में भूटानी शराब के साथ एक गिरफ्तार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बीरपाड़ा : शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने भारी मात्रा में भूटानी शराब की बरामदगी की है। इस घटना में अलीपुरदुआर जिला आबकारी विभाग की टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की एक टीम गठित की गई, अलीपुरदुआर आबकारी अधीक्षक और उप आबकारी कलेक्टर (डीईसी), बीरपाड़ा रेंज की देखरेख में एक विभागीय टीम अलीपुरदुआर जिले के रामझोरा चाय बागान के मुंडालाइन की ओर रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर विभागीय टीम ने क्षेत्र की एक दुकान और एक आवास को घेर लिया। सभी औपचारिकताओं का पालन करने के दौरान तलाशी ली गई जहां से शराब का स्टॉक बरामद किया गया। इस घटनाक्रम में विभागीय टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पूछताछ करने पर अभियुक्त ने खुलासा किया कि लंकारोड के पास एक चार पहिया वाहन और घटनास्थल के सामने चाय बागान में और भी स्टॉक छिपा हुआ है। मौके पर विभागीय टीम में तमाम जगहों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की। आबकारी विभाग के मुताबिक इस अभियान में 9 कार्टून भूटान व्हिस्की, 10 कार्टून बीयर सहित और भी काफी सारी भूटानी शराब बरामद की गयी। इस घटनाक्रम में मारुति सुजुकी एक चार पहिया वाहन और मोबाइल सहित आवश्यक कागजात जब्त किए गए हैं। इस मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in