
हुगली : श्रीरामपुर के बेलूड़मोड़ इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। रात को आग की लपटें देख स्थानीय लोग आतंकित हो गए। देखते देखते आग पूरे गोदाम में फैल गईं। सूचना मिलते ही दमकल की एक बाद एक तीन गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँचीं और आग पर काबू पाया। सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय विधायक अरिंदम गुइन सहित अन्य जन प्रतिनिधि पहुंचे। आग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। श्रीरामपुर थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।