हावड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में नवान्न सभागार से हावड़ा में ओपन ड्रेनेज सिस्टम को लेकर गहरा रोष जताया था। इसके बाद मंगलवार को हुई कुछ देर की बारिश एक बार फिर हावड़ा के लिए मुसीबत का सबब बन गयी। हर जगह केवल जल जमाव ही देखने को मिल रहा है। हालांकि निगम का दावा था कि कई इलाकों से कुछ समय में ही पानी निकल गया था। मुख्य सड़कों में अर्थात जी. टी. रोड, गिरीश घोष रोड समेत अन्य रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। हावड़ा का पंचाननतल्ला रोड जहां पर हल्की बारिश में ही घुटनों तक पानी जम गया। वहां लगातार हो रही बारिश से पानी कमर तक पहुंच गया है। लोगों को आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं। कई जगह गाड़ियां लग चुकी हैं। इसके अलावा अगर बात करें मालीपांचघड़ा के नस्करपाड़ा रोड की तो वहां पर भी जल जमाव से लोग परेशान हो गये। इसके अलावा जी.टी. रोड पर खराब निकासी व्यवस्था के कारण अक्सर जलजमाव हो रहा है। हालांकि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी को निकालने की कोशिश की। हावड़ा के टिकियापाड़ा, हावड़ा रेलवे कॉलोनी, लिलुआ रेलवे कॉलोनी, लिलुआ स्टेशन रोड, मुसलमान पाड़ा, हावड़ा स्टेशन के निकट मुखराम कनोड़िया रोड समेत कई इलाकों में अब तक जल जमाव की स्थिति थी। हालांकि निगम की ओर से कहा गया है कि रोड पर जमा पानी को कुछ घंटों में ही निकाल दिया गया।
Howrah: हावड़ा में सड़कें बनीं तालाब
Visited 113 times, 1 visit(s) today