Howrah News : हावड़ा में अब भी प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल कर रहे हैं हॉकर

Howrah News : हावड़ा में अब भी प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल कर रहे हैं हॉकर
Published on

हावड़ा मैदान मेट्रो से संध्याबाजार की ओर जाने वाले रास्ते का नजारा अब भी पहले जैसा ही है

हावड़ा : हावड़ा के फुटपाथों पर हॉकरों द्वारा लगाए जाने वाले स्टालों से प्लास्टिक शेड हटाना एक बहुत बड़ी चुनौती है। पिछले कुछ दिनों से प्रशासन अलग-अलग बाजारों में जगह-जगह प्लास्टिक शीट लगाने पर रोक लगा रहा है। सन्मार्ग की टीम जब हावड़ा के मुख्य केंद्रो में से एक हावड़ा मैदान मेट्रो के आस-पास के इलाके का दाैरा करने पहुंची तो देखा गया कि हावड़ा मैदान मेट्रो से संध्याबाजार की ओर जाने वाले रास्ते का नजारा अब भी पहले जैसा ही है। बताते चलें कि जादू बाबा बाजार, न्यू मार्केट जैसे अन्य कई मार्केट में हॉकर्स प्लास्टिक शीट की जगह बड़ा अंब्रेला इस्तेमाल करने लगे हैं, मगर हावड़ा मैदान मेट्रो से संध्याबाजार की ओर मौजूद हॉकर्स अब भी धड़ल्ले से प्लास्टिक शीट का उपयोग कर रहे हैं। फुटपाथ पर लगी दुकानों में केवल शेड के रूप में ही नहीं बल्कि सामानों को ढकने के लिए भी दुकानदार अलग-अलग रंग की प्लास्टिक शीटों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दुकानदारों के मुताबिक बारिश के मौसम में अगर वह प्लास्टिक शीट का उपयोग नहीं करेंगे तो उनके सभी सामान खराब हो जएंगे। हालांकि कुछ हॉकर्स नियम का पालन करते हुए दुकानों में प्लास्टिक शीट की जगह रंग-बिरंगे बड़े साइज का अंब्रेला इस्तेमाल कर रहे हैं।

क्या कहना है हॉकरों का

हावड़ा मैदान मेट्रो के पास डाला लगाने वाले हॉकर अंकुश राय ने कहा कि बारिश के मौसम में प्लास्टिक की शीट ही सामान बचाने का एकमात्र सहारा है। बिट्टू ने बताया कि वह बीते 25 सालों से बंगोबासी इलाके में दुकान लगाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें मजबूरन सामान को बचाने के​ लिए प्लास्टिक शीट का उपयोग करना पड़ रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in