Howrah Local Train: हावड़ा लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर

Howrah Local Train: हावड़ा लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर
Published on

हावड़ा : पूर्व रेलवे ने बिना टिकट यात्रा और बिना बुक किए गए सामान की समस्या पर अंकुश लगाने के अपने प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अक्टूबर 2024 के महीने में, कुल 1.868 लाख व्यक्तियों को बिना टिकट यात्रा करने या बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करने के लिए पकड़ा गया, जो कि 2023 में इसी महीने के दौरान पाए गए 1.829 लाख मामलों की तुलना में 2.1% की वृद्धि है। इस समस्या से निपटने के लिए पूर्व रेलवे के सक्रिय दृष्टिकोण में न केवल नियमित टिकट जांच अभियान शामिल है, बल्कि किले की जांच, मजिस्ट्रेट जांच और विशेष टिकट जांच ट्रेनें भी शामिल हैं। इस बारे में पूर्व रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि अक्टूबर महीने में हावड़ा में 81 हजार, सियालदह में 65 हजार, आसनसोल में 31 हजार एवं मालदह डिविजन में 9 हजार लोगों ने टिकट नहीं काटे। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि यात्री रेलवे स्टेशनों पर बने टिकट काउंटर्स, एटीवीएम, यूटीएस और मोबाइल के जरिये टिकट को काटा जा सकता है। ऐसे में लोग 5 रुपये के टिकट के बजाये 200 से 500 रुपये का जुर्माना देते हैं जो कि गलत है।

….रिया सिंह

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in