मोटी है तो टोटो में देना होगा दोगुना किराया !

टोटो चालक ने महिला से मोटापे के कारण मांगा दोगुना किराया, हुआ विवाद
फोइल फोटो
फोइल फोटो फोइल फोटो
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : हावड़ा के जगतबल्लभपुर के पातीहाल हाटतल्ला इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है, जहां एक टोटो चालक ने मोटी होने के कारण एक महिला से दोगुना किराया मांगा। यह घटना उस समय हुई जब पापिया मन्ना नामक आशा कार्यकर्ता डोमजूड़ से काम करके घर लौट रही थी। महिला ने दावा किया कि जैसे ही वह टोटो में बैठी, चालक ने कहा कि चूंकि वह मोटी हैं इसलिए उन्हें दोगुना किराया देना होगा। चालक की इस असामान्य मांग से महिला हैरान तो हुईं लेकिन उन्होंने मजबूरी में उसकी बात मानते हुए दोगुना किराया देने की सहमति दे दी। इसके बाद जैसे ही एक अन्य व्यक्ति भी टोटो में सवार हुआ, चालक ने किराया नहीं घटाया और दोगुना किराया ही लेने की जिद करता रहा। इससे विवाद बढ़ गया और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम भी लग गया और बहस ने गंभीर रूप ले लिया। महिला ने कहा कि जब मैं गाड़ी में बैठी तो उसने मुझसे कहा कि मुझे दोगुना किराया देना होगा क्योंकि मैं मोटी हूं। मैंने कहा कि मैं बीमार हूं, ठीक है, आप दोगुना किराया लीजिए। फिर जब एक और व्यक्ति बैठ गया तो ड्राइवर ने कहा कि अब भी दोगुना किराया देना होगा। यह सब सुनकर मुझे समझ में नहीं आया। टोटो चालक ने भी इस आरोप को स्वीकार किया कि उसने दोगुना किराया मांगा था। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गयी है और स्थानीय लोग भी इस मांग की आलोचना कर रहे हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in