France जाते वक्त Pakistan में कैसे घुस गया PM Modi का विमान ?

इस्लामाबाद में मचा हड़कंप
France जाते वक्त Pakistan में कैसे घुस गया  PM Modi का विमान  ?
Published on

नई दिल्ली - दिल्ली से फ्रांस के लिए उड़ान भरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का विमान पाकिस्तान में घुस गया। लगभग 46 मिनट तक पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के एयरो स्पेस में रहा।

इस वजह से इस्लामाबाद में हड़कंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम का विमान शेखपुरा, हफीजाबाद, चकवाल और कोहाट से पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गया और 46 मिनट तक पाकिस्तान की सीमा में रहा। सूत्रों के मुताबिक अफगान हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी के विमान को अनुमति दी गई थी।

पहली बार नहीं हुआ है ऐसा

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पीएम मोदी के विमान ने पाकिस्तान हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया हो। पिछले साल पोलैंड से दिल्ली की यात्रा के दौरान भी पीएम मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग किया था।नई दिल्ली से उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी का विमान करीब 11 बजे पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुआ। पाकिस्तान ने नागरिक उड़ानों के लिए सभी हवाई प्रतिबंध मार्च 2019 में हटा दिए थे। ऐसा करके पाकिस्तान ने एक महत्वपूर्ण पारगमन हवाई गलियारे को फिर से खोल दिया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in