धमाके से कुछ घंटे पहले, उमर नबी रामलीला मैदान के पास एक वीडियो में दिखा

नये वीडियो में वह टहलते हुए और पीछे मुड़कर देखते हुए आगे बढ़ रहा है
धमाके से कुछ घंटे पहले, उमर नबी रामलीला मैदान के पास एक वीडियो में दिखा
Published on

नई दिल्लीः दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए विस्फोट का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर नबी रामलीला मैदान के नजदीक एक मस्जिद के पास टहलते हुए दिखाई दे रहा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उमर को एक संकरी गली में सीधे चलते हुए देखा जा सकता है, फिर वह अपना सिर दाईं ओर मोड़ता है - जिस क्षण कैमरा उसका चेहरा रिकार्ड करता है - और फिर वह आगे बढ़ता है। उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि विस्फोट करने से कुछ समय पहले वह मस्जिद में गया होगा।

विस्फोट से कुछ घंटे पहले मस्जिद से निकलता दिख रहा

दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के पास शाम 6:52 बजे एक हुंदै आई20 कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। विस्फोट का प्रभाव इतना भीषण था कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा घटनास्थल से प्राप्त दृश्यों में क्षत-विक्षत शव और बिखरा हुआ मलबा दिखाई दे रहा था। अधिकारियों ने बताया कि उमर को घटना वाले दिन दिल्ली में रिकॉर्ड की गई कई सीसीटीवी क्लिप में देखा गया था। उमर पर ही विस्फोटकों से लदी कार चलाने का संदेह है। लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद पार्किंग स्थल से प्राप्त एक विशेष फुटेज में वह अपराह्न 3:19 बजे प्रवेश करते और शाम 6:28 बजे बाहर निकलते हुए दिखाया गया है।

डॉ उमर का डीएनए उसकी मां से मैच

गौरतलब है कि लाल किला विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए नमूनों के डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि डॉ. उमर नबी उस कार को चला रहा था जिसमें इस सप्ताह की शुरुआत में विस्फोट हुआ था। सूत्रों ने बताया कि उमर की मां के डीएनए नमूने मंगलवार को एकत्र किए गए और जांच के लिए यहां भेजे गए। उन्होंने बताया कि विस्फोट स्थल से एकत्र अवशेषों के साथ डीएनए नमूनों का विश्लेषण किया गया। एक सूत्र ने कहा, ‘डीएनए के नतीजे इस बात की पुष्टि करते हैं कि वास्तव में उमर ही विस्फोट में इस्तेमाल कार चला रहा था।’ उमर इस सप्ताह की शुरुआत में पर्दाफाश किए गए एक ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल का एक प्रमुख सदस्य था। वह जम्मू कश्मीर में पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in