भीषण गर्मी से हो रही बच्चों की पढ़ाई चौपट!

29 देशों में जलवायु परिवर्तन से बच्चों की स्कूली शिक्षा में 1.5 साल तक की कमी आयी : रिपोर्ट
hot_weather_affecting_schooling
गर्मी से बच पायें तो पढ़ें....
Published on

नयी दिल्ली : अत्यधिक गर्मी के संपर्क में आने से बच्चों की स्कूली शिक्षा में 1.5 साल तक की कमी आ सकती है क्योंकि जलवायु परिवर्तन का शिक्षा पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है और हाल के दशकों में हुई शैक्षिक उपलब्धियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का खतरा है।

शिक्षा में जलवायु संबंधी कारक

यूनेस्को की वैश्विक शिक्षा निगरानी टीम, जलवायु संचार एवं शिक्षा निगरानी एवं मूल्यांकन परियोजना और कनाडा के सस्केचवान विश्वविद्यालय द्वारा संकलित ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु संबंधी कारक जैसे गर्मी, जंगल की आग, तूफान, बाढ़, सूखा, बीमारियां और समुद्र का बढ़ता स्तर शिक्षा के परिणामों को प्रभावित करते हैं। ज्यादातर निम्न और मध्यम आय वाले देश हर साल जलवायु संबंधी तनावों का सामना कर रहे हैं, जिससे शिक्षा का नुकसान और स्कूल छोड़ने की संभावना बढ़ रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 20 साल में चरम मौसम की घटनाओं के कारण कम से कम 75 प्रतिशत समय में स्कूल बंद रहे, जिससे 50 लाख या उससे अधिक लोग प्रभावित हुए।

क्या कहते हैं जनगणना और जलवायु संबंधी आंकड़े

वर्ष 1969 और 2012 के बीच 29 देशों में जनगणना और जलवायु संबंधी आंकड़ों में संबंध जोड़ने वाले एक विश्लेषण से पता चला है कि गर्भ में रहने और प्रारंभिक जीवन काल के दौरान औसत से अधिक तापमान के संपर्क में आने का संबंध, विशेष रूप से दक्षिण पूर्व एशिया में, स्कूली शिक्षा के वर्षों में कमी आने जुड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार औसत से दो डिग्री अधिक तापमान का सामना करने वाले बच्चे के लिए यह अनुमान लगाया जाता है कि औसत तापमान का अनुभव करने वाले बच्चों की तुलना में उसे 1.5 वर्ष कम स्कूली शिक्षा मिलेगी। उच्च तापमान के कारण चीन में उच्चस्तरीय परीक्षा में बच्चों के प्रदर्शन पर प्रतिकूल असर पड़ा है और हाई स्कूल स्नातक और कॉलेज प्रवेश दर, दोनों में कमी आयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in