पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, कई घायल

ऑटो-बस की भीषण टक्कर ( सोर्स- इंटरनेट)
ऑटो-बस की भीषण टक्कर ( सोर्स- इंटरनेट)
Published on

पूर्णिया के चूनापुर में शनिवार को ऑटो-बस की टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे।

Purnea Road Accident: के चूनापुर रोड के पास शनिवार (19 अगस्त) को सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बस और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद में सभी लोग कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

हादसा नगर थाना के परोरा स्थित इथनॉल फैक्ट्री के पास हुआ। दरअसल, ऑटो सवार 11 लोग धमदाहा के बिशनपुर से पूर्णिया कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार बस से ऑटो की टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि अस्पताल ले जाने के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल अन्य 7 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि बस और ऑटो की टक्कर हुई। मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, मामले की जांच में पुलिस जुटी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in