BT रोड पर भीषण हादसा: स्कूटी से नियंत्रण खोकर डिवाइडर से टकराया युवक, मौके पर ही मौत

Horrific accident on BT Road: Young man loses control of scooter and hits divider, dies on the spot
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

टीटागढ़ : उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ इलाके में एक तेज रफ्तार सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली। यह दुखद घटना तब हुई जब स्कूटी सवार युवक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे बने डिवाइडर से जा टकराया।

मृतक की पहचान मोहम्मद कुद्दूस (30) के रूप में हुई है, जो टीटागढ़ के टाटा गेट इलाके का निवासी था। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम मोहम्मद कुद्दूस अपनी स्कूटी से टीटागढ़ की तरफ से बैरकपुर की ओर जा रहा था। यह मार्ग आमतौर पर काफी व्यस्त रहता है।

दुर्घटना बीटी रोड (Barrackpore Trunk Road) पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहम्मद कुद्दूस जब बीटी रोड पर आगे बढ़ रहा था, तभी अचानक उसकी स्कूटी से नियंत्रण खो गया। स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने कंक्रीट के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मोहम्मद कुद्दूस गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

घर की ओर जा रहा था युवक

हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों की मदद से उसे उठाया गया और जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की गई। उसे तत्काल बैरकपुर के डॉ. बी एन बसु अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचा नहीं पाए और जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिवारजनों को दे दी है, जिसके बाद टाटा गेट इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने स्कूटी से नियंत्रण क्यों खोया—क्या तेज रफ्तार थी, या कोई यांत्रिक खराबी आई थी, या फिर सड़क पर कोई बाधा थी। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन और वाहन की गति जैसे पहलुओं पर भी जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in