भारत-बांग्लादेश मैत्री सेतु के खुलने की उम्मीद : चौधरी

2021में किया गया इस परियोजना का उद्घाटन
भारत-बांग्लादेश मैत्री सेतु के खुलने की उम्मीद : चौधरी
Published on

अगरतला : त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और बांग्लादेश को जोड़ने वाली फेनी नदी पर मैत्री सेतु को चालू किया जायेगा।

दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ने वाली 133 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का उद्घाटन मार्च, 2021 में किया गया था लेकिन अभी तक इसका संचालन संभव नहीं हो पाया है। लगभग 1.9 किलोमीटर लंबा यह पुल चटगांव बंदरगाह से 72 किलोमीटर दूर स्थित है। माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के कारण उन्हें इस मामले पर दोनों देशों के बीच बातचीत की कोई संभावना नहीं दिखती।

उन्होंने मंगलवार को सबरूम में संवाददाताओं से कहा कि पड़ोसी देश की मौजूदा स्थिति पुल को चालू करने के लिए नुकसानदायक हो सकती है लेकिन मुझे उम्मीद है कि भविष्य में इसे खोल दिया जायेगा। लेकिन फिलहाल मुझे इस मामले पर दोनों देशों के बीच बातचीत की कोई संभावना नहीं दिखती। माकपा नेता ने इस मामले में भाजपा के राज्य नेतृत्व पर उदासीन रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का राज्य नेतृत्व, केंद्र को इस पुल के महत्व का एहसास कराने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि इस पुल के जरिये त्रिपुरा के माध्यम से दोनों देशों के बीच व्यापार और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in