हुगली जिला प्रशासन ने श्रीरामपुर में चलाया सफाई अभियान

डीएम मुक्ता आर्या की उपस्थिति में सफाई अभियान चलाया गया
डीएम मुक्ता आर्या की उपस्थिति में सफाई अभियान चलाया गया
Published on

हुगली : हुगली डीएम मुक्ता आर्या की उपस्थिति में श्रीरामपुर अनुमंडल क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए श्रीरामपुर कोर्ट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर डीएम ने लोगों से अपने-अपने इलाके में साफ सफाई रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन तो अपना कार्य करता है, लेकिन लोगों को जागरूक होकर थोड़ा सहयोग करना करने से क्षेत्र में सफाई बरकरार रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि मिठाई का भांड़ या पैकेट, नारियल के छिलके सहित अन्य सामग्री सड़क के किनारे या जहां तहां न फेंकें। इन सब कचरे को उसके उपयुक्त जगह पर ही फेंका करें। बरसात आने वाली है और बारिश के मौसम में डेंगू का प्रकोप बढ़ने की संभावना होती है। प्रशासन का सफाई में सहयोग करेंगे तो रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने इस कार्य के लिए श्रीरामपुर अनुमंडल प्रशासन, श्रीरामपुर नगर पालिका और श्रीरामपुर पंचायत समिति को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्रीरामपुर के एसडीओ शंभुद्वीप सरकार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in