

कोलकाता: जलदापाड़ा नेशनल पार्क के ऐतिहासिक होलोंग फॉरेस्ट बंगला को फिर से उसके पुराने स्वरूप में लौटाने की तैयारी शुरू हो गई है। 18 जून 2024 की रात भयावह आग में राख हो चुके इस हेरिटेज बंगले के पुनर्निर्माण के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है।
सूत्रों के अनुसार, इसके लिए 3 करोड़ 80 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। हालांकि नया बंगला पूरी तरह से लकड़ी का नहीं होगा। आग की जोखिम को कम करने के लिए इसे लकड़ी और कंक्रीट के मिश्रण से बनाया जाएगा, लेकिन इसका बाहरी स्वरूप और इसकी वास्तुकला पहले जैसी ही रखी जाएगी।
बंगले में पुराने आठ कमरे बनाए जाएंगे, छत टीन की पुरानी शैली में होगी और सीढ़ियों का डिजाइन भी पारंपरिक रूप में रखा जाएगा। फिर भी कुछ अनिश्चितताएं बनी हुई हैं। वन विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि नया बंगला पूर्ण रूप से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा या नहीं।
पर्यटक और इतिहास प्रेमी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि क्या यह हेरिटेज बंगला जलदापाड़ा के पर्यटन में पहले जैसी भूमिका निभा पाएगा।