

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उत्सव की छुट्टियों के बाद आज बुधवार 29 अक्टूबर से नवान्न सहित राज्य सरकार के सभी कार्यालय खुल जायेंगे। गत ग्यारह दिनों से कार्यालय बंद थे। आज से फिर एक बार सरकारी सेवाएं सामान्य हो जायेंगी। हालांकि छुट्टी के दौरान भी इमरजेंसी सेवा से जुड़े कर्मचारी कार्यरत रहे हैं। लक्ष्मी पूजा, दिवाली, भाईदूज व छठ पूजा पर सरकारी छट्टियां थीं। इन ग्यारह दिनों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल थीं। पर्व के कारण राज्य में लंबी सरकारी छुट्टियाँ घोषित की गई थीं। इससे पहले दुर्गापूजा के दौरान 12 दिनों की छुट्टियां थीं। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं जैसे— स्वास्थ्य, पुलिस, दमकल, परिवहन नियंत्रण और जलापूर्ति विभाग की टीमें छुट्टियों के दौरान भी सक्रिय रहीं। इन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी जनता की सुविधा के लिए लगातार ड्यूटी पर बने रहे। अब छुट्टियां समाप्त होने के बाद आज से राज्य में प्रशासनिक गतिविधियां सामान्य हो जायेंगी। सूत्रों के मुताबिक नवान्न से लेकर जिला स्तर तक सभी विभागों को लंबित कार्यों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिये जा सकते हैं।