हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है: पवन कल्याण

हिंदू रीति-रिवाजों को निशाना बनाए जाने पर विरोध करना हर हिंदू का है कर्तव्य संविधान में सभी धर्मों को समान अधिकार, न्याय सबके लिए एक समान इस्लाम-ईसाई धर्म के हितों की रक्षा के लिए बनाए नियम हिंदू धर्म पर भी लागू होंगे
Hindus are being targeted: Pawan Kalyan
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण
Published on

अमरावती : आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने आरोप लगाया कि हर कोई हिंदुओं को निशाना बना रहा है और हर मौके पर उनकी परंपराओं पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह हर हिंदू का कर्तव्य है कि वह हिंदू रीति-रिवाजों को निशाना बनाए जाने पर विरोध प्रदर्शित करे। उपमुख्यमंत्री ने पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के तिरुप्पारनकुंद्रम पहाड़ी पर दीप जलाने को लेकर हुए विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ के एक न्यायाधीश द्वारा ‘हिंदू समुदाय के अधिकारों की रक्षा’ करने वाला फैसला सुनाए जाने के बाद 100 से अधिक सांसदों ने संसद में न्यायाधीश को पद से हटाने का प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिया है।

उन्होंने हालांकि कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने शबरिमला मंदिर मामले में फैसला सुनाया तो हिंदुओं ने कानूनी लड़ाई लड़ी, लेकिन न्यायाधीशों को पद से हटाने का अनुरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि संविधान ने सभी धर्मों को समान अधिकार दिए हैं और ‘न्याय सबके लिए एक समान है’। कल्याण ने कहा कि इस्लाम और ईसाई धर्म के हितों की रक्षा के लिए बनाए गए नियम हिंदू धर्म पर भी लागू होंगे। तमिलनाडु की कुछ राजनीतिक पार्टियों पर ‘छद्म धर्मनिरपेक्षता’ का पालन करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार पर मंदिरों के मामलों में ‘हस्तक्षेप’ करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि हर कोई हिंदुओं को निशाना बना रहा है और हर संभव अवसर पर उनकी परंपराओं पर सवाल उठा रहा है। कल्याण ने कहा कि जहां भी हिंदू रीति-रिवाजों पर हमला होता है, चाहे वह तमिलनाडु हो, असम हो या पश्चिम बंगाल, इसका विरोध करना ‘हर हिंदू का कर्तव्य’ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in