

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में जारी बिजली संकट को लेकर हिन्दू राष्ट्र शक्ति के राज्य अध्यक्ष राकेश्वर लाल ने प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि जब आम जनता अंधेरे में जी रही है, तो सरकारी दफ्तरों में रोशनी की बर्बादी बंद होनी चाहिए। उन्होंने अंडमान प्रशासन के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बिजली संकट पर तत्काल सख्त कदम उठाने की मांग की है। लाल ने पत्र में लिखा है कि पूरे द्वीप क्षेत्र में प्रतिदिन आठ घंटे से अधिक की बिजली कटौती हो रही है, जिससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा वोल्टेज में उतार-चढ़ाव और लगभग 40 प्रतिशत की पीक-आवर बिजली की कमी ने हालात को और गंभीर बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि डीजल जेनरेटरों पर अत्यधिक निर्भरता के कारण सरकारी खजाने पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोहों की तैयारी के बीच लाल ने सरकार से अपील की है कि ऊर्जा की बर्बादी पर रोक लगाने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने प्रशासन को सुझाव दिया है कि सभी सरकारी कार्यालयों में एयर कंडीशनर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाए, सिर्फ चिकित्सकीय संस्थानों को इससे छूट दी जाए। साथ ही, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सभी सरकारी भवनों में सजावटी लाइटिंग पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। लाल ने यह दावा किया है कि यदि ये दोनों उपाय लागू किए जाते हैं, तो पीक ऑवर के दौरान बिजली की मांग में लगभग 25 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि वह इन सुझावों को गंभीरता से लेकर त्वरित आदेश जारी करेगा।