अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हो रहा है हमला, भारतीय सरकार ने जताई नाराजगी

भारत ने की सख्त कार्रवाई की मांग
अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हो रहा है हमला, भारतीय सरकार ने जताई नाराजगी
Published on

नई दिल्ली - अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित चीनो हिल्स में एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा अपवित्र किए जाने की घटना सामने आई है। इस पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस निंदनीय कृत्य की कड़ी आलोचना की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ऐसी घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेता है और स्थानीय प्रशासन से मांग करता है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

क्या इसके ‌पीछे खालिस्तान समर्थकों का है हाथ ?

सूत्रों के मुताबिक कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को कुछ असामाजिक तत्वों ने अपवित्र करने का प्रयास किया, जो हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। अब तक चीनो हिल्स पुलिस विभाग की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन स्थानीय हिंदू समुदाय इस मामले को लेकर सक्रिय है। 'कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका' (CoHNA) ने भी इस घटना की निंदा की है और इसे हाल ही में प्रस्तावित "खालिस्तान जनमत संग्रह" से जोड़ते हुए एक गहरी साजिश करार दिया है।

पहली बार नहीं हो रहा है ऐसा ?

यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में किसी हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। इससे पहले, सितंबर 2023 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो स्थित BAPS मंदिर और न्यूयॉर्क में भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। भारतीय समुदाय ने प्रशासन से इन मामलों की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में नाराजगी बढ़ गई है, और वे मंदिरों की सुरक्षा कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in