आज अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर उच्चस्तरीय बैठक

मुख्य सचिव मनोज पंत करेंगे बैठक की अध्यक्षता
सीएम ममता बनर्जी और सीएस मनोज पंत
सीएम ममता बनर्जी और सीएस मनोज पंत
Published on

कोलकाता: राज्य के सभी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को लेकर मुख्य सचिव मनोज पंत शनिवार को नवान्न में उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम, स्वास्थ्य निदेशक, सभी सीएमओएच, अस्पतालों के सुपर, पुलिस के शीर्ष अधिकारी, सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ डीजीपी राजीव कुमार, कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा तथा सुरक्षा विभाग से जुड़े सचिव भी उपस्थित रहेंगे।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद राज्य सरकार ने अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए थे। बावजूद इसके हाल ही में कई अस्पतालों में असामाजिक तत्वों की तोड़फोड़ और जूनियर डॉक्टरों पर हमले जैसी घटनाएँ सामने आयी हैं। इन्हीं घटनाओं के मद्देनजर यह बैठक बुलायी गयी है। सूत्रों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज से लेकर उप–मंडल स्तर तक सभी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की जाएगी।

जहाँ कहीं भी सुरक्षा में कमी है, उसे चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। बड़े अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और हॉस्टल परिसरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है। मुख्य सचिव ने यह जानने के लिए प्रारंभिक रिपोर्ट मांगी है कि सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त संख्या होने के बावजूद ऐसी घटनाएँ क्यों हो रही हैं।

अस्पताल प्रबंधन और पुलिस दोनों से यह रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। आर.जी.कर की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य अवसंरचना और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 150 करोड़ रुपये के विशेष कोष की घोषणा की थी। शनिवार को इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in