

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के बाबत रिपोर्ट तलब की है। राज्य सरकार के डीजीपी को इस बाबत जवाब देने का आदेश दिया है। एक एनजीओ की तरफ से इस गिरफ्तारी के खिलाफ मानवाधिकार आयोग से शिकायत की गई है। यहां गौरतलब है कि शर्मिष्ठा कानून के अंतिम वर्ष की छात्रा है। कोलकाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उसकी जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में वृहस्पतिवार को सुनवायी होनी है।
एडवोकेट अमृता पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लीगल राइट्स अबजर्वेटरी नामक एक ग्रुप ने आयोग के समक्ष इस बाबत शिकायत दर्ज करायी है। इसमें कहा गया है कि शर्मिष्ठा जेल हिरासत में है और इसके बावजूद उसे जान से मारने और बलात्कार करने की धमकी दी जा रही है। इस एनजीओ ने यह आरोप भी लगाया है कि उसे गिरफ्तार करते समय कानून की धाराओं का पालन नहीं किया गया। आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस दी है। इसमे उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है। आयोग ने हरियाणा से भी जानना चाहा है कि क्या शर्मिष्ठा को ट्रांसिट रिमांड पर भेजे जाते समय सारी औपचारिकताएं पूरी की गईं थी। आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई के बाबत फैसला लिया जाएगा। ऑल इंडिया बार काउंसिल ने भी शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उसके साथ रहने का बयान दिया है। यहां गौरतलब है कि हाई कोर्ट में भी शर्मिष्ठा की जमानत के लिए याचिका दायर की गई है और वृहस्पतिवार को इसकी सुनवायी होनी है।