सर्किट बेंच का उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री 12 जुलाई को

जलपाईगुड़ी में भव्य बिल्डिंग का निर्माण कार्य कमोबेश पूरा हुआ
सर्किट बेंच का उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री 12 जुलाई को
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 जुलाई को जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगी। इस आशय की उम्मीद जतायी गई है। अभी तक इस बाबत अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। सर्किट बेंच के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़पुर में एक भव्य बिल्डिंग बनाये जाने का कार्य कमोबेश पूरा हो गया है। इसका निर्णाण कार्य कई साल पहले शुरू किया गया था।

हालांकि जलपाईगुड़ी में सर्किट बेंच के मामलों की सुनवायी एक वैकल्पिक भवन मेंं हो रही है। बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसका उसमें स्थानांतरण हो जाएगा। हाल ही में चीफ जस्टिस टी एस शिवंगनम कुछ जजों के साथ इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य का मुआयना करने गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस ने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया था। इस भवन की जमीन का स्थानांतरण भी हाई कोर्ट को हो गया है और इसकी दलील भी सौंप दी गई है। इस सिलसिले में शुक्रवार को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और अन्य जजों के साथ राज्य सरकार के आला अफसरों की एक बैठक भी हो चुकी है। इस बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ वित्त विभाग के सचिव और लोकनिर्माण विभाग के सचिव भी उपस्थित थे। हालांकि अभी तक उद्घाटन कार्यक्रम की अधिकृत घोषणा नहीं की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in