

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बगतुई हत्याकांड मामले का ट्रायल किसी दूसरे कोर्ट में किया जाए। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। सीबीआई की तरफ से हाई कोर्ट में इस बाबत एक रिट दायर की गई है। जस्टिस जय सेनगुप्त के कोर्ट में चार अगस्त को इसकी सुनवायी होने की उम्मीद है। सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि इस मामले के गवाह दहशत में हैं और वे गवाही नहीं दे पा रहे हैं।
सीबीआई की तरफ से दायर रिट में कहा गया है कि इस मामले का ट्रायल बीरभूम जिले के बाहर किसी भी कोर्ट में किया जाए। सीबीआई को कोर्ट से कोई एतराज नहीं है। इस मामले में गवाह दहशत के कारण गवाही नहीं दे पा रहे हैं और इस वजह से केस कमजोर होने की आशंका जतायी जा रही है। दूसरे कोर्ट में गवाह स्वतंत्र रूप से गवाही दे पाएंगे। यहां गौरतलब है कि 2022 में 21 मार्च की रात को रामपुरहाट थाने के अंतर्गत 14 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बम फेंक कर भादू शेख की हत्या कर दी गई थी। भादू शेख तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता होने के साथ ही बड़साल ग्राम पंचायत के उपप्रधान भी थे। इस घटना से उत्तेजित भादू शेख के समर्थकों ने बगतुई गांव के कई घरों में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी थी। इसमें दस लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना का हवाला देते हुए एक पीआईएल दायर की गई थी। चीफ जस्टिस टी एस शिवंगनम के डिविजन बेंच ने पीआईएल की सुनवायी करने के बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी। सीबीआई ने रामपुरहाट एक नंबर ब्लाक के अध्यक्ष अनारुल हुसैन सहित ने 23 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।