
कोलकाता : ओडिसा मे रह रहे बंगाल के दो प्रवासी मजदूरों के परिवार ने हाई कोर्ट में हेवियस कार्पस दायर की है। जस्टिस तपब्रत चक्रवर्ती के डिविजन बेंच में अगले सप्ताह इसकी सुनवायी होने की उम्मीद है। यहां गौरतलब है कि जब कोई लापता हो जाता है तब उसे तलाश करने के लिए हाई कोर्ट में हेवियस कार्पस दायर किया जाता है। कोर्ट पुलिस को संबंधित व्यक्ति को तलाश करने का आदेश देता है। यहां रबिकुल मंडल की मां और सैयनुर इस्लाम के पिता रज्जाक शेख की तरफ से यह रिट दायर की गई है। रबिकुल और सैयनुर ओडिशा में प्रवासी मजदूर के रूप में कार्य करते हैं।