लॉ कालेज गैंग रेप के बाबत पीआईएल पर सुनवायी आज

सभी ने की है सीबीआई जांच के आदेश की अपील
लॉ कालेज गैंग रेप के बाबत पीआईएल पर सुनवायी आज
Published on

सन्गार्ग संवाददाता

कोलकाता : साउथ कलकत्ता लॉ कालेज में किए गए गैंग रेप के बाबत दायर की गई कई पीआईएल की सुनवायी वृहस्पतिवार को होगी। जस्टिस सौमेन सेन और जस्टिस स्मिता दास के डिविजन बेंच में यह सुनवायी होनी है। कमोबेश सभी पीआईएल में सीबीआई जांच कराये जाने का आदेश देने की अपील की गई है। इसके साथ ही कोर्ट से इसकी मॉनिटरिंग करने की अपील भी की गई है।

एडवोकेट फिरोज इदुलजी ने बताया कि इस बाबत हालिया पीआईएल विजय सिंघल की तरफ से दायर की गई है। उन्होंने कहा कि वे इसकी सुनवायी के दौरान कोर्ट में केस डायरी दाखिल किए जाने का आदेश देने की अपील करेंगे। एडवोकेट सौम्य शुभ्र राय की तरफ से दाखिल पीआईएल में कहा गया है कि यह घटना संस्थागत ढांचे के चरमरा जाने के सुबूत है। कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और कानून व्यवस्था का सवाल खड़ा हो गया है।

पीड़िता के माता पिता हाई कोर्ट में

पीड़िता के माता पिता बुधवार को हाई कोर्ट में आए थे, पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने अपने एडवोकेट से मुलाकात की और वापस चले गए। उन्होंने इस मामले में पार्टी बनाये जाने और सीबीआई जांच आदि के बाबत कोई टिप्पणी नहीं की। वृहस्पतिवार को पीआईएल की सुनवायी के दौरान रहेंगे या नहीं इस बाबत भी कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि इस बाबत दायर तीन पीआईएल में से किसी में भी उन्हें पार्टी नहीं बनाया गया है। हालांकि ये मामले उन्हीं से जुड़े हुए हैं। पार्टी बनाए जाने के बाबत उनका रुख सुनवायी के दौरान ही स्पष्ट हो पाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in