

नई दिल्ली - दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने निर्णय की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते हैं। बता दें कि, क्लासेन ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब उन्होंने वनडे और टी20 को भी अलविदा कह दिया है।
सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- 'यह मेरे लिए दुखद दिन है क्योंकि मैं घोषणा करता हूं कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। मुझे यह तय करने में बहुत समय लगा कि मेरे और मेरे परिवार के भविष्य के लिए क्या सबसे अच्छा है। यह वाकई बहुत कठिन फैसला था लेकिन मैं इस फैसले से पूरी तरह से संतुष्ट हूं।'
क्लासेन का अंतरराष्ट्रीय करियर
हेनरिक क्लासेन ने तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व किया। उन्होंने चार टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। इनमें उन्होंने क्रमश: 104, 2141 और 1000 रन बनाए। क्लासेन को आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते देखा गया था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो मुकाबले खेले और 67 रन बनाए।
आईपीएल 2025 में हैदराबाद के लिए बनाए 487 रन
क्लासेन ने आगे लिखा- 'पहले दिन से ही अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था और यह वह सब कुछ था जिसके लिए मैंने एक युवा के रूप में काम किया था और जिसका सपना देखा था।' मालूम हो कि, क्लासेन हाल ही में आईपीएल 2025 में खेलते नजर आए थे। वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। इस सत्र में उन्होंने कुल 14 मैच खेले और एक शतक और इतने ही अर्धशतक की मदद से 487 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105* रहा जो उन्होंने गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।