नेपाल में भारी बारिश से हाहाकार, अब तक 51 की मौत

दो दिन से हो रही मूसलधार बारिश, खोले गये कोसी बैराज के सभी 56 गेट
nepal_flood
नेपाल में भारी बारिश से तबाही
Published on

काठमांडू : पूर्वी नेपाल में विभिन्न स्थानों पर पिछले दो दिन से हो रही मूसलधार बारिश के कारण अलग-अलग भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गयी। सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) ने बताया कि बाढ़, भूस्खलन, बिजली गिरने और सड़क हादसों जैसी आपदाओं में 13 अन्य व्यक्ति घायल भी हुए हैं जबकि 11 लोगों के लापता बताये जाते हैं।

शुक्रवार से जारी मूसलधार बारिश की मार

सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के प्रवक्ता कालिदास धौवजी ने बताया कि गत शुक्रवार से जारी भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण कोशी प्रांत में इल्लम जिले के विभिन्न स्थानों पर कम से कम 37 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरआरएमए) ने बताया कि इन 37 लोगों में से देउमाई और माईजोगमाई नगरपालिका क्षेत्रों में 8-8 लोगों की मौत हुई, इल्लम नगरपालिका और संदकपुर ग्रामीण नगरपालिका में 6-6, मंगसेबुंग में 3 और फाकफोकथुम गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

टीआईए से घरेलू उड़ानें रोक दी गयीं

बाढ़ और भूस्खलन के कारण उदयपुर में दो और पंचथार में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके अलावा रौतहट में बिजली गिरने से तीन और खोतांग जिले में दो लोगों की मौत हो गयी। इस बीच पंचथार जिले में भारी बारिश के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण हुई एक दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी। धौबाजी ने बताया कि लांगंग क्षेत्र में ट्रैकिंग अभियान पर गये 16 लोगों में से चार लोग भी लापता हो गये हैं। नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और एपीएफ के जवान बचाव अभियान में शामिल हैं। भूस्खलन और बाढ़ से कई राजमार्ग व सड़कें बंद हो चुकी हैं। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) से घरेलू उड़ानें रोक दी गयीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in