

कोलकाता : भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों के लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। लगातार बढ़ते तापमान से परेशान लोगों को अब कुछ जिलों में बारिश और आंधी आने की संभावना से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार से सोमवार के बीच तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी का प्रकोप और बढ़ सकता है। हालांकि, इस तपिश के बीच दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में अगले चार दिनों तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है, जो लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल के जिलों में भी आंधी-तूफान आने की संभावना है। शनिवार यानी आज उत्तर 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं रविवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में भी आंधी और वर्षा का अनुमान है। पश्चिम मिदनापुर और झाड़ग्राम में भी मौसम बिगड़ने के संकेत मिले हैं। 12 मई को पूर्व मिदनापुर, बीरभूम, नदिया, मुर्शिदाबाद के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 13 मई को मिदनापुर, झाड़ग्राम, बीरभूम, नदिया, मुर्शिदाबाद में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 14 मई को कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल में आंधी-तूफान की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि शुक्रवार को कोलकाता समेत जिलों में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था।