9 राज्यों में लू की चेतावनी, राजस्थान के कुछ शहरों में रात का पारा भी 45 डिग्री के पार!

13 राज्यों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के आसार
heat_wave_alert_in_9_states
Published on

नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने देश के उत्तर-पश्चिम राज्यों में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी के बीच मंगलवार को राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित 9 राज्यों में लू और गर्मी का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में इन दिनों रात का पारा भी 45 डिग्री के पार जा रहा है। वहीं पूर्वोत्तर और दक्षिण के 13 राज्यों में आंधी-बारिश के आसार हैं।

राजस्थान के कुछ शहरों में रात का पारा भी 45 डिग्री के पार

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अब दिन के साथ रातें भी गर्म होने लगी है। कुछ शहरों में रात का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सोमवार को बाड़मेर शहर का तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहां लू का रेड अलर्ट है। इसके अलावा 6 जिलों के लिए ऑरेंज और 12 जिलों के लिए यलो अलर्ट है। मध्यप्रदेश में सोमवार को भी गर्म हवाओं की वजह से तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। रतलाम-नीमच सहित 8 जिलों में लू का अलर्ट है। राज्य के 23 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। हिमाचल में भी लू चलने की चेतावनी है। इनके अलावा हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में लू का अलर्ट है।

अगले दो दिन राहत मिलने की उम्मीद नहीं

देश के ज्यादादातर हिस्सों में अगले दो दिन लू और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली-एनसीआर में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री ऊपर बना रहेगा। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर लू जारी रहेगी।

बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि संभव

वहीं बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में 9, 10 अप्रैल को बारिश और ओले गिर सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in