Bageshwar Dham में सुनी कथा, फिर लौटते समय पूरे परिवार ने खा लिया जहर

कार में मिले 7 के शव
Bageshwar Dham में सुनी कथा, फिर लौटते समय पूरे परिवार ने खा लिया जहर
Published on

पंचकूला - हरियाणा के पंचकूला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कर्ज के बोझ में दबे एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सभी के शव कार में मिलने के बाद इलाके और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अब मामले में नया खुलासा हुआ है कि परिवार देहरादून का रहने वाला था और पंचकूला में बागेश्वर धाम में हनुमंत कथा सुनने आया था। कथा सुनने के बाद परिवार कार से लौट रहा था, तभी सभी ने रास्ते में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

मृतकों की हुई पहचान

शुरुआती जांच में जिन सात लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान प्रवीन मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, उनकी पत्नी, मां, दो बेटियां और एक बेटे के रूप में की गई है। सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पंचकूला के सेक्टर-27 में मकान नंबर 1204 के सामने खड़ी एक कार में कुछ लोग गंभीर हालत में पाए गए हैं। जब पुलिस की ईआरवी टीम मौके पर पहुंची, तो कार के अंदर छह लोग तड़पते हुए मिले। उन्हें तुरंत सेक्टर-26 के ओजस अस्पताल ले जाया गया। उसी दौरान घर के बाहर एक और व्यक्ति तड़पता हुआ मिला, जिसे सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

परिवार पर था भारी कर्ज

इलाज के दौरान सातों लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि वे लंबे समय से भारी कर्ज के बोझ से जूझ रहे थे। प्रवीन मित्तल ने हाल ही में देहरादून में एक टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था, लेकिन उसमें उन्हें बड़ा नुकसान हुआ। आर्थिक संकट इतना गहरा गया कि परिवार ने आत्महत्या जैसा दुखद कदम उठाया।

पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला

पुलिस ने बताया कि उसे मौके पर सुसाइड नोट भी मिली है। एक चश्मदीद ने बताया कि वह कार से पास से गुजर रहा था तो एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिला। यह शख्स प्रवीण मित्तल थे। प्रवीण ने बताया कि उनके परिवार के लोग कार में सो रहे हैं। चश्मदीद को आशंका हुई तो उसने कार का दरवाजा खोल कर देखा, तो सभी के मुंह से झाग आ रहे थे। इसके बाद प्रवीण ने बताया कि उन्होंने भी जहर खा लिया है और कुछ ही देर में उनकी भी मौत हो जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in