

मलप्पुरम : केरल की स्वास्थ्यमंत्री वीणा जॉर्ज ने शुक्रवार को बताया कि मलप्पुरम जिले में गत आठ मई को निपाह वायरस से संक्रमित पायी गयी एक मरीज के हालिया दो अलग-अलग नमूनों में वायरस की पुष्टि नहीं हुई है और उन्हें अब संक्रमण मुक्त माना जा रहा है।
स्वास्थ्यमंत्री ने बताया कि मरीज अभी भी गंभीर स्थिति से पूरी तरह बाहर नहीं आयी है लेकिन उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 12 दिनों से मरीज जीवन रक्षक प्रणाली पर नहीं है। वे किसी कृत्रिम उपकरण की मदद के बिना श्वांस ले रही है और उसे किसी भी प्रकार की श्वसन सहायता की आवश्यकता नहीं है। मरीज का इलाज पेरिंथलमन्ना के ईएमएस कोऑपरेटिव अस्पताल में किया जा रहा है। मंत्री ने मरीज का इलाज कर रही टीम के चिकित्सक जितेश से बातचीत कर उसकी वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। वलंचेरी के वार्ड संख्या दो की 42 वर्षीय महिला के आठ मई को निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।